Movie prime

बिहार: पुरानी पाबंदियां ही लागू रहेंगी, नाईट कर्फ्यू अब 6 फरवरी तक

 
नाइट कर्फ्यू

आज बिहार में कोरोना को लेकर आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक हो रही थी। वहीं अब इस बैठक में फैसला लिया गया है कि पुरानी गाइडलाइन ही जारी रहेगी। अब नाइट कर्फ्यू 6 फरवरी तक जारी रहेगी।  नाइट कर्फ्यू पहले की तरह रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं शादी विवाह को लेकर जो पाबंदी थी वह जारी रहेंगी। शादी विवाह में अब भी 50 लोग ही शामिल रहेंगे। जबकि ऐसा अंदाजा लगया जा रहा था कि स्थिर हालात को देखते हुए कुछ रियात दी जाएगी। 

इस गाइडलाइन के तहत सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। 21 जनवरी तक जो पाबंदियां लागू की गई थी वह अब 6 फरवरी तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई गाइडलाइन को लेकर कहा, "कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।" 

बता दें कि कोरोना महामारी के तीसरे फेज में सरकार की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध की मियाद कल समाप्त हो रही है। ऐसे में इसके बाद नई गाइडलाइन की रूपरेखा कैसी होगी, इसको लेकर आज बिहार आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई। नई गाइडलाइन शनिवार से लागू होगी। कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने इसमें कोई रियात नहीं दी है।