Bihar Election 2025: जन सुराज के विजय गुप्ता ने भरे आरा से नामांकन- समर्थकों के जोश से गूंजा शहर, पीके बोले “सेवा ही राजनीति का असली उद्देश्य”

 

Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। उम्मीदवारों के नामांकन की हलचल के बीच जन सुराज पार्टी ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
भोजपुर जिले की आरा विधानसभा सीट से पार्टी ने डॉ. विजय गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को उन्होंने समर्थकों के विशाल काफिले के साथ रोड शो करते हुए नामांकन पर्चा दाखिल किया।

भव्य जुलूस के साथ दाखिल किया नामांकन

नामांकन के दिन आरा शहर उत्साह और ऊर्जा से सराबोर दिखा। डॉ. विजय गुप्ता, जो पेशे से डॉक्टर और समाजसेवा से गहराई से जुड़े हैं, सुबह से ही समर्थकों के साथ जुलूस में निकले।


ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता “जन सुराज जिंदाबाद” और “विकास की नई पहचान- विजय गुप्ता महान” जैसे नारे लगा रहे थे। शहर के कई इलाकों में लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। जुलूस के बाद डॉ. गुप्ता ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

पीके का भरोसा, “जनता से सीधा जुड़ाव”

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने विजय गुप्ता को टिकट देकर संकेत दिया है कि पार्टी अब उन चेहरों पर दांव लगा रही है, जिनकी जनता के बीच पहचान सेवा और सादगी से बनी है। सूत्रों के मुताबिक, इस सीट के लिए कई नामों पर चर्चा थी, लेकिन विजय गुप्ता का स्थानीय जुड़ाव और सामाजिक छवि उन्हें आगे ले गई।

“राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं”- डॉ. विजय गुप्ता

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय गुप्ता ने कहा, मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं। आरा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरा वादा है। क्षेत्र के विकास के लिए मैं पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज की राजनीति पारंपरिक सत्ता की नहीं, बल्कि जनता के एजेंडे की राजनीति है।

आरा में दिखी जन सुराज की ताकत

नामांकन के दौरान जन सुराज कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा। सैकड़ों वाहनों का काफिला, बैनर-पोस्टर से सजा शहर और स्थानीय लोगों की भीड़ ने माहौल को चुनावी रंग दे दिया।राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, आरा में जन सुराज ने अब तक का सबसे संगठित और ऊर्जावान प्रदर्शन किया है।