Bihar Election 2025: राजद उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार का आरोप- “परबत्ता में बाहुबली सक्रिय, मतदाताओं को धमकाया जा रहा है”
Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजद प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र परबत्ता विधानसभा में आपराधिक तत्वों की बढ़ती सक्रियता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि कई कुख्यात अपराधी, जिन्हें आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है, वे जमानत पर बाहर आकर चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
“अपराधी जमानत पर बाहर आकर मतदाताओं को डरा रहे हैं” — डॉ. संजीव कुमार
राजद उम्मीदवार ने कहा कि कुछ ऐसे लोग जो कई गंभीर आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं, वे इन दिनों क्षेत्र में खुलेआम सक्रिय हैं।“ये बाहुबली मतदाताओं को धमकाकर एक खास वर्ग को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं,” डॉ. संजीव ने आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
डीजीपी और मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखी शिकायत
डॉ. संजीव कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने कई ऐसे व्यक्तियों का जिक्र किया है जो आजीवन कारावास सहित कई मामलों में सजा भुगत रहे हैं, लेकिन फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।
प्रेक्षक ने खगड़िया एसपी को दिया सख्त निर्देश
शिकायत के आधार पर चुनाव के सामान्य प्रेक्षक तनमय चक्रवर्ती (IAS) ने खगड़िया के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
29 अक्टूबर 2025 को जारी इस पत्र में उन्होंने लिखा, उम्मीदवार की शिकायत में कई ऐसे व्यक्तियों के नाम हैं जिनका गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इस पर तत्काल कार्रवाई आवश्यक है। प्रेक्षक ने यह भी उल्लेख किया कि अब तक पुलिस की ओर से कोई औपचारिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
“मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है” — संजीव कुमार
डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले जदयू छोड़कर राजद का दामन थामा था, जिसके कारण सत्तापक्ष की ओर से उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। सरकार प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। कुछ अपराधियों को जानबूझकर जेल से बाहर रखा गया है ताकि वे मतदाताओं को धमका सकें,” उन्होंने कहा।
उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर तुरंत क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA) लगाया जाए ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और भयमुक्त हो सके।
स्थानीय राजनीति में बढ़ी हलचल
डॉ. संजीव कुमार के इन आरोपों के बाद परबत्ता क्षेत्र की राजनीति में हलचल मच गई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि इन आरोपों पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह मुद्दा आने वाले मतदान में बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।