Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान- बोले, हमारी सरकार में होंगे कई डिप्टी CM, मुस्लिम और दलित समाज को भी मिलेगा प्रतिनिधित्व

महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा- “हर तबके की आवाज़ बनेगी हमारी सरकार”, बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- “जब सामाजिक प्रतिनिधित्व की बात होती है तो इन्हें दिक्कत क्यों?”
 

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव अब अपने निर्णायक दौर में है और ऐसे में राजद नेता तेजस्वी यादव का ताज़ा बयान राजनीतिक हलकों में नई सियासी गर्मी लेकर आया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी ने शनिवार को संकेत दिया कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो बिहार में कई उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) होंगे, जिनमें मुस्लिम और दलित समुदायों के प्रतिनिधि भी शामिल किए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा, “हम बिहार को सबका प्रदेश बनाना चाहते हैं। हमारी सरकार हर तबके, हर वर्ग की आवाज़ बनेगी। दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, अल्पसंख्यक- सभी को समान हिस्सेदारी मिलेगी।”

गहलोत के सुझाव से प्रेरित, प्रतिनिधित्व पर फोकस

तेजस्वी का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले “बहु-उपमुख्यमंत्री मॉडल” का समर्थन किया था। तेजस्वी ने उसी सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गहलोत जी का सुझाव बिल्कुल विचारणीय है। बिहार विविधताओं की धरती है यहाँ हर समाज, हर वर्ग का प्रतिनिधित्व ज़रूरी है।”

बीजेपी पर सीधा हमला

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब विपक्ष सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व की बात करता है, तब बीजेपी को परेशानी होती है। हमने कहा कि दलित और मुस्लिम समाज से भी उपमुख्यमंत्री होंगे, तो उनके आईटी सेल वाले ट्रोल करने लगे। ये वही लोग हैं जो कभी उन्हें घुसपैठिया कहते हैं।”

“मुस्लिम डिप्टी CM?”- तेजस्वी का मुस्कुराता जवाब

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उपमुख्यमंत्री पद मुस्लिम समाज को दिया जाएगा, तो तेजस्वी मुस्कराते हुए बोले, “हम इस संभावना से इनकार नहीं कर रहे। इंतज़ार कीजिए और देखिए… ये किसी भी समुदाय से हो सकता है।” उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई अटकलों को जन्म दे दिया है। कई विश्लेषक इसे मुस्लिम और दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति बता रहे हैं, जो चुनाव के अंतिम चरण में असर डाल सकती है।

विश्लेषक बोले- “अंतिम दौर में मास्टरस्ट्रोक”

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह बयान रणनीतिक तौर पर बड़ा कदम है। एक ओर वे सामाजिक संतुलन का संदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे का जवाब भी दे रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक डॉ. अजय मिश्र कहते हैं, “तेजस्वी का यह बयान चुनावी आखिरी हफ्ते में विपक्ष को नैरेटिव देने का काम करेगा। यह महागठबंधन के ‘समावेशी चेहरा’ दिखाने की कोशिश है।”

बिहार में अब उलटी गिनती शुरू

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। तेजस्वी यादव के इस बयान ने महागठबंधन के भीतर जोश और ऊर्जा का नया संचार किया है, वहीं एनडीए खेमे में चिंता की लहर दिख रही है।