Bihar Election 2025: बरबीघा में तेजस्वी यादव की रैली पर रोक, हेलीकॉप्टर को नहीं मिली अनुमति- कांग्रेस प्रत्याशी बोले “यह सरकार की साजिश है”

 

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राज्य का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद माहौल पहले से ही गर्म था। अब बरबीघा में महागठबंधन की सभा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार, राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव रविवार को बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन, उनके हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई।

हवा में चक्कर लगाता रहा हेलीकॉप्टर

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर बरबीघा पहुंचने के बाद काफी देर तक हवा में मंडराता रहा, लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण वह वहां उतर नहीं सका। अंततः पायलट को हेलीकॉप्टर लेकर सूर्यगढ़ा की ओर रवाना होना पड़ा। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशुलधारी सिंह के समर्थन में यहां रैली करने वाले थे।

रैली स्थगित, समर्थकों में नाराज़गी

तेजस्वी के नहीं पहुंच पाने के बाद मौके पर मौजूद महागठबंधन समर्थक कार्यकर्ता नाराज़ हो गए। देखते-देखते सभा स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशुलधारी सिंह ने इसे “सरकार की साजिश” करार दिया। उन्होंने कहा, “हमारी सभा पहले से तय थी। 50 हज़ार से ज़्यादा लोग इकट्ठा हुए थे, हैलीपैड भी बना हुआ था। फिर भी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। यह जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश है।”

“सरकार हाईजैक मोड में काम कर रही है”

त्रिशुलधारी सिंह ने आगे कहा कि प्रशासन अब पूरी तरह राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। “सरकार अपने मंत्रियों को तो हेलीकॉप्टर से प्रचार करने दे रही है, लेकिन विपक्ष को रोक रही है। पूरा प्रशासन हाईजैक कर लिया गया है। हम इस अन्याय का जवाब वोट की ताकत से देंगे।”

सियासी हलचल तेज

इस घटना के बाद बरबीघा समेत आसपास के इलाकों में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। महागठबंधन के नेता प्रशासन पर “दबाव में काम करने” का आरोप लगा रहे हैं, जबकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि अनुमति संबंधित तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका।

फिलहाल, तेजस्वी यादव का बरबीघा दौरा स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इस घटना ने चुनावी माहौल को और गरमाने का काम जरूर कर दिया है।