Bihar Election 2025: “हमें 5 किलो चावल नहीं, नौकरी और अस्पताल चाहिए”- बिहारशरीफ में गरजे मुकेश सहनी, बोले नीतीश जी की विरासत अब हम आगे बढ़ाएंगे

महागठबंधन प्रत्याशी उमैर खान के समर्थन में जनसभा, कहा – राहुल गांधी जनता से जुड़ना जानते हैं, अडानी-अंबानी से नहीं
 

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले INDIA गठबंधन ने नालंदा जिले में पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के रहुई में कांग्रेस प्रत्याशी उमै़र खान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

सभा के दौरान मुकेश सहनी ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता अब दिखावे के वादों से तंग आ चुकी है और उसे असली मुद्दों- शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर जवाब चाहिए।


“हमें मोदी जी का 5 किलो चावल नहीं चाहिए”- सहनी का केंद्र पर हमला

मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें मोदी जी का 5 किलो चावल नहीं चाहिए। हमें अपने बच्चों के लिए अच्छी स्कूलें और बीमारों के लिए अच्छे अस्पताल चाहिए, ताकि कोई गरीब इलाज के बिना दम न तोड़े।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को सिर्फ योजनाओं की घोषणाएं नहीं, बल्कि ज़मीनी सुधार चाहिए।

“नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं, पर अब उनकी विरासत युवाओं को आगे बढ़ानी है”

नीतीश कुमार पर नरम रुख अपनाते हुए सहनी ने कहा, “नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं। उन्होंने बिहार को एक दिशा दी, लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती। उनकी विरासत अब हमें युवाओं को आगे लेकर जानी है।” उन्होंने जनता से अपील की कि इस चुनाव में बिहार के युवाओं को अवसर दिया जाए, ताकि एक नई सोच और नए विकास मॉडल के साथ राज्य को आगे बढ़ाया जा सके।

“राहुल गांधी जनता के साथ हैं, अडानी-अंबानी के साथ नहीं”

राहुल गांधी द्वारा मछुआरों के साथ नाव चलाने और मछली पकड़ने की तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए मुकेश सहनी ने भाजपा पर पलटवार किया। “अगर राहुल गांधी एक मछुआरे के बेटे के साथ बैठकर उसकी तकलीफ समझना चाहते हैं, तो भाजपा वालों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? मोदी जी तो सिर्फ अडानी-अंबानी के साथ दिखते हैं।”

बिजली, पेंशन और युवाओं के लिए वादे

वीआईपी प्रमुख ने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बुजुर्गों का पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा, और हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों, पिछड़ों और मछुआरा समाज की आवाज़ उठाने के लिए बनी है, और इस बार बिहारशरीफ की जनता “बदलाव” के पक्ष में वोट देगी।

“लालू जी की विचारधारा पर चलने वाले हैं हम” — जनता से वोट की अपील

सहनी ने अपने भाषण के अंत में कहा, “हम लालू प्रसाद यादव की उस विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं, जो गरीब को जमीन से उठाकर कुर्सी तक पहुंचाने का काम करती है। महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में असली विकास की कहानी लिखी जाएगी।” उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान को भारी मतों से विजयी बनाने और बिहार में महागठबंधन की सरकार स्थापित करने की अपील की।

रिपोर्टर: मो. महमूद आलम, नालंदा