Bihar Election 2025: “20 साल में जो नहीं हुआ, वो 20 महीने में कर दिखाऊंगा”- हिलसा-इस्लामपुर में गरजे तेजस्वी यादव, कहा बिहार को अब बाहरी नहीं, बिहारी चलाएगा
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी पारा चरम पर है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा में एक के बाद एक चुनावी सभाओं में बीजेपी और जेडीयू पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि “जो काम 20 सालों में नहीं हुआ, वो हम 20 महीने में करके दिखाएंगे। अब बिहार को कोई बाहरी नहीं, बल्कि बिहारी ही चलाएगा।”
तेजस्वी यादव ने हिलसा और इस्लामपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि “हमारे चाचा नीतीश जी को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है। अब बिहार की बागडोर दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के ज़रिए चलाई जा रही है।”
“आपकी सीट रात में छीन ली गई थी…”-तेजस्वी का नीतीश पर वार
हिलसा के बस स्टैंड मैदान में राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव के समर्थन में वोट मांगते हुए तेजस्वी ने 2020 के विधानसभा चुनाव का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “आपकी सीट चुरा ली गई थी न? शक्ति यादव जी 550 वोट से जीत गए थे, लेकिन रात के अंधेरे में घपला कर 12 वोट से हरा दिया गया। इस बार चौकन्ना रहिएगा, कोई बेईमानी करे तो मोबाइल में वीडियो बना लीजिए।” तेजस्वी ने मंच से अपनी प्रमुख घोषणाओं को दोहराया। उन्होंने कहा कि हर परिवार में जिसमें कोई सरकारी नौकरी नहीं है, एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, गरीब महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये डाले जाएंगे, पेंशन 1500 रुपये की जाएगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “उम्र भले कच्ची है, लेकिन ज़ुबान पक्की है। हमने 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दीं, अब जनता मौका देगी तो बिहार का चेहरा बदल देंगे।”
“मोदी जी फैक्ट्री गुजरात में लगवाते हैं, विक्ट्री बिहार में चाहते हैं”
तेजस्वी यादव ने इस्लामपुर विधानसभा के खानकाह हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी राकेश कुमार रौशन के लिए वोट मांगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी जी फैक्ट्री गुजरात में लगवाते हैं, लेकिन विक्ट्री बिहार में चाहते हैं। वे बिहार आते हैं तो कट्टा और अपराध की बात करते हैं, लेकिन रोज़गार और शिक्षा की नहीं।”
तेजस्वी ने कहा कि उन्हें रोकने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत “30-30 हेलीकॉप्टर” लगाए गए हैं, लेकिन वे नहीं रुकने वाले। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और “पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई” वाली सरकार चुनने की अपील की। तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो “गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो किसी भी दल का हो।”
रिपोर्टर: मो. महमूद आलम, नालंदा