बिहार की इस सीट पर पति-पत्नी आमने-सामने, जानें क्या है माजरा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं, आज 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस लेने की आखिरी तारीख भी खत्म हो गया है. नामांकन की अंतिम घड़ी में बिहार की मोतिहारी विधानसभा सीट से एक अनोखा राजनीतिक मामला सामने आया. यहां बीते 20 अक्टूबर को मोतिहारी विधानसभा सीट पर पति-पत्नी ने एक साथ अपना नामांकन दाखिल किया. जिसके बाद अब पति-पत्नी एक दूसरे के आमने सामने हैं, जो कि चुनावी माहौल को और भी ज्यादा हवा देगा.
बता दें कि मोतिहारी विधानसभा सीट से आरजेडी से देवा गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने भी अपना नामांकन किया. इसके बाद स्थानीय स्तर पर सियासी हलचल तेज हो गई है. स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक ये टकराव आरजेडी के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि दोनों ही पति-पत्नी इस जिले में सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं. देवा गुप्ता लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और पार्टी के वफादार कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाते हैं, वहीं प्रीति कुमारी ने महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
देवा गुप्ता के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
बता दें कि बीते कई दिनों से मोतिहारी विधानसभा सीट से कई लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. पर देवा गुप्ता पर पार्टी ने भरोसा जताया . जानकारी के मुताबिक देवा गुप्ता के खिलाफ पार्टी में दर्जन भर मामले दर्ज हैं. चुनाव के नामांकन से पहले कहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले इसलिए देवा गुप्ता कार से समाहरणालय पहुंचे और नामांकन फार्म भरने के बाद पीछे के रास्ते से निकल गए.
क्यों किया पत्नी ने नामांकन?
देवा गुप्ता की पत्नी और मोतिहारी मेयर प्रीति कुमारी ने बताया था कि मैं अपने पति के विरोध में नामांकन नहीं कर रही हैं बल्कि विरोधिओं की चाल को देखते हुए पर्चा दाखिल कर रही हूं. इसलिए उन्होंने बताया कि मैं अपने पति सह आरजेडी प्रत्याशी देवा गुप्ता के सहयोग में नामांकन कर रही हूं.