वजीरगंज में हर दल के नेता हुए एकजुट, बोले- विकास की राह पर चलेंगे चिंटू भइया के साथ

 

Bihar chunav 2025: वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में रविवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। यहां विकास और परिवर्तन के नारे को नया बल तब मिला, जब विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह घटनाक्रम वजीरगंज की सियासत में नए समीकरणों की शुरुआत है, जहां लोग परंपरागत राजनीति से ऊपर उठकर विकास और एकता की राह चुनते दिख रहे हैं।

बीजेपी नेताओं का समर्थन- ‘परिवर्तन के साथ खड़ी जनता’

वजीरगंज के वरिष्ठ बीजेपी नेता अवधेश सिंह और प्रतिष्ठित पार्टी कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ फन्नू बाबू ने रविवार को सार्वजनिक रूप से चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया के नेतृत्व का समर्थन किया। दोनों नेताओं ने कहा कि अब समय है कि वजीरगंज विकास की नई दिशा में आगे बढ़े। यह समर्थन इस बात का संकेत है कि क्षेत्र की जनता दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर एकजुट हो रही है।

AIMIM प्रतिनिधियों का भी समर्थन, एकता का संदेश

अबगिला में आयोजित एक अलग बैठक में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी चितरंजन कुमार को समर्थन देने की घोषणा की। इस समर्थन ने साफ कर दिया कि वजीरगंज में अब राजनीति सामाजिक या धार्मिक खांचों से निकलकर एक साझा लक्ष्य “बदलाव” की ओर बढ़ रही है।

कुशवाहा समाज के नेता भी जुड़े, सामाजिक एकजुटता को मिला बल वहीं, मानपुर प्रखंड से जुड़े कुशवाहा समाज के वरिष्ठ नेता कमलेश वर्मा ने भी चिंटू भइया के समर्थन का ऐलान किया। उनके जुड़ने से वजीरगंज के सामाजिक ताने-बाने में एकजुटता और समरसता की नई परिभाषा जुड़ गई है।

“यह जीत हर आम नागरिक की होगी”-चिंटू भइया

लगातार मिल रहे समर्थन से उत्साहित चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया ने कहा कि यह परिवर्तन की लहर अब रुकने वाली नहीं।“वजीरगंज की जनता का जो स्नेह और विश्वास मुझे मिल रहा है, उससे साफ है कि यह लड़ाई अब जनता की है। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की होगी जो बदलाव चाहता है और अपने हक की आवाज़ बुलंद कर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं वजीरगंज की जनता और सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूं। हम सब मिलकर इस क्षेत्र को विकास, सम्मान और स्वाभिमान की राह पर आगे बढ़ाएंगे। अब हम मजबूत हैं, क्योंकि हम एकजुट हैं।”

स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि विभिन्न दलों और समुदायों से मिल रहा यह समर्थन चितरंजन कुमार के लिए बड़ी राजनीतिक पूंजी साबित हो सकता है। वजीरगंज में इस समय जो माहौल बन रहा है, वह यह संकेत देता है कि “परिवर्तन की लहर अब जनआंदोलन का रूप ले चुकी है।”