परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
परबत्ता: परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने आज महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व डॉ. संजीव कुमार ने अपने पैतृक गांव नयागांव सतखुट्टी स्थित स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद वे हजारों वाहनों के विशाल काफिले और हजारों जनसमर्थकों की भारी भीड़ के साथ गोगरी अनुमंडल कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने पूरे उत्साह और गरिमा के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनता, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। लोग “डॉ. संजीव कुमार जिंदाबाद” तेजस्वी यादव जिंदाबाद,और “महागठबंधन की जीत तय है” जैसे नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे थे।
विदित हो कि डॉ. संजीव कुमार ने हाल ही में जदयू (JDU) छोड़कर राजद (RJD) का दामन थामा था। उनके इस निर्णय का व्यापक वृहद जनसमर्थन मिला है और परबत्ता की जनता अब उन्हें महागठबंधन के मजबूत उम्मीदवार के रूप में देख रही है। और स्थानीय जनता इनका जीत सुनिश्चित मान रहे है।