समस्तीपुर में तेजस्वी यादव की सियासी हुंकार- बोले, “एक मौका दीजिए, हर घर में सरकारी नौकरी होगी”

 

Bihar Political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। हर दल के नेता जनता के बीच पहुंचकर माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं। इसी क्रम में बुधवार को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में एक जनसभा को संबोधित किया। बारिश के बीच भी भीड़ उमड़ी रही और तेजस्वी यादव ने जोशीले अंदाज में जनता से अपील की एक मौका दीजिए, हर घर में सरकारी नौकरी होगी।

बारिश में भी गरजी तेजस्वी की हुंकार

तेजस्वी यादव की रैली के दौरान बारिश हो रही थी, लेकिन इससे उत्साह में कोई कमी नहीं आई। तेजस्वी ने मंच से कहा, यह बारिश शुभ संकेत है, ऊपर वाले का आशीर्वाद मिल रहा है। अब बिहार में बदलाव निश्चित है।

उनके साथ मंच पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। तेजस्वी ने कहा कि 2020 में अरविंद सहनी को जनता ने जिताया था, लेकिन बेईमानी से उन्हें हरा दिया गया।
इस बार सरायरंजन में जनता “न्याय” करेगी।

सरकारी नौकरी होगी पक्की, उम्मीदों को छक्का लगेगा

तेजस्वी ने अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, बशर्ते उस परिवार में पहले से कोई सरकारी कर्मचारी न हो। उन्होंने जनता से कहा, एक मौका दीजिए, नौकरी पक्की होगी और आपकी उम्मीदों को छक्का लगेगा।

तेजस्वी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि, यहां के सांसद और विधायक दोनों एनडीए के हैं, सरकार भी उनकी है,
फिर भी सरायरंजन की तस्वीर क्यों नहीं बदली? न यूनिवर्सिटी आई, न इंडस्ट्री, न रोजगार मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, थाना और ब्लॉक में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। यह सिस्टम बदलना होगा।

तेजस्वी की परछाई भी अपराध करेगी तो जाएगी जेल 

तेजस्वी यादव ने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा, मेरी सरकार बनने पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो अपना ही क्यों न हो, जेल जाएगा। तेजस्वी की परछाई भी अगर अपराध करेगी तो वो भी जेल जाएगी। उन्होंने आगे जोड़ा कि किसानों की आय दोगुनी करना और अफसरशाही खत्म करना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी।

एनडीए हमारी योजनाओं की नकल करता है

तेजस्वी ने एनडीए पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि, हम जो घोषणा करते हैं, एनडीए उसकी नकल कर लेता है। हमने 200 यूनिट फ्री बिजली की बात की तो उन्होंने 125 यूनिट कर दी। हमने पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, उन्होंने भी बाद में वही किया। तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनकी उम्र भले कम हो, लेकिन इरादा मजबूत है। हम बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे, बस जनता एक मौका दे।

चुनावी समीकरण में सरायरंजन सीट पर बढ़ी दिलचस्पी

गौरतलब है कि सरायरंजन सीट से जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी मैदान में हैं, जो पिछले 15 सालों से लगातार विधायक बने हुए हैं। तेजस्वी की यह रैली इस सीट पर महागठबंधन बनाम एनडीए की सीधी टक्कर को और रोचक बना गई है।