बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों का तबादला, एक जिला में नए DM दो अनुमंडलों में SDO की पोस्टिंग, पूरी सूची देखें..

 
नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं गोपालगंज में नए जिलाधिकारी की पोस्टिंग की गई है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार सी.एच. को गोपालंगज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है
जहानाबाद में नए अनुमंडल पदाधिकारी की पोस्टिंग हुई है. सारण के वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिंह जहानाबाद के एसडीओ होंगे. जबकि जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार को स्थानांतरित कर पटना का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है. पूर्वी चंपारण के वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिंह को आरा सदर का एसडीओ बनाया गया है. पटना के वरीय उप समाहर्ता सतीश रंजन को सुपौल का जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है. शशांक राज को जहानाबाद का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अजमल खुर्शीद को कटिहार का जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है