बिहार के 59 जेलों में बंद 443 कैदी एचआइवी संक्रमित

 

बिहार के जेलों में बंद काफी अधिक संख्या में कैदी एचआइवी  संक्रमित पाए गए हैं. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के 59 जेलों में बंद 443 कैदी एचआइवी संक्रमित पाए गये. वहीं 260 कैदियों में  टीबी के लक्षण पाए गये जिसके बाद तत्काल उन कैदियों को एआरटी केंद्रों से जोड़ा गया. बाकी कैदियों को भी केंद्रों से जोड़ने का काम चल रहा है. एक लाख से अधिक कैदियों की जांच के बाद यह रिपोर्ट सामने आयी है.

आपको बता दें कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य के सभी जेलों, स्वधारगृहों, उज्ज्वला रक्षा एवं अल्पवास गृहों में रह रहे व्यक्तियों में एचआईवी, टीबी, यौन जनित रोग एवं हेपेटाइटिस के जोखिम को कम करने के उद्देश्य एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्य के महत्वपूर्ण विभागों, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, मादक नियंत्रण ब्यूरो, राज्य औषधी नियंत्रण के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया. इसी दौरान उन्होंने जेल में कैदियों के संक्रमित होने का खुलासा हुआ है.