गया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मिड डे मील खाने से 50 छात्राएं हुई बीमार 

 

बिहार के गया में मैंगरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मिड डे मील का भोजन खाने के बाद करीब 50 छात्राएं बीमार हो गई हैं. अचानक एक साथ बड़ी संख्या में छात्राओं के बीमार होने के बाद स्कूल प्रबंधन और परिजनों में हड़कंप मच गया है। उसके बाद तत्काल इसकी जानकारी डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को दी गई. जिनका स्कूल में ही मेडिकल टीम की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. करीब 50 छात्राएं बीमार बताई गई हैं, जिमनें 24 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार मैंगरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं को नाश्ता दिया जा रहा था. इसी क्रम में एक मरी छिपकीली दिखी. मरी छिपकली देखे जाने के बाद छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया और वो बेहोश होने लगीं. छात्रों को बेहोशी आता देख वहां के शिक्षक कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी. सूचना मिलने के बाद में डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की एक टीम विद्यालय पहुंची. विद्यालय में ही छात्राओं का इलाज शुरू किया गया है. हालांकि डॉक्टरों की टीम का कहना है कि सभी छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर है. फिर भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.