जनता दरबार में 6 फरयादी निकले कोरोना पॉजिटिव 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में शिकायत सुन रहे. नये साल में सीएम का ये पहला जनता दरबार है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह, पुलिस, कारा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों क शिकायतें सुन रहे हैं. वैसे जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की पहले कोरोना जांच कराई जाती है. उसके बाद ही वे फरयादी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जा पाते है. वहीं जनता दरबार में पहुंचे  6 फरियादियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

वैसे बता दे सीएम नीतीश कुमार गले में खराश से परेशान है. वो बार-बार जनता दरबार के दौरान गले में खराश की शिकायत कर रहे थे. उन्होंने अपने स्टाफ से गर्म पानी पिलाने के लिए भी कहा, मुख्यमंत्री खुद यह कहते नजर आए की गर्म पानी पिलाईये गले में दिक्कत है. 

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/today-is-the-birth-anniversary-of-the-country-first-female/cid6162079.htm