बिहार बोर्ड मैट्रिक में 82.9% स्टूडेंट्स पास, पूर्णिया के शिवांकर टॉपर, समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बताया कि पूर्णिया के शिवांकर प्रदेश टॉपर हैं। इन्हें 500 में से 489 अंक मिले हैं, जबकि समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर (488) हैं। थर्ड टॉपर जमुई के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, सारण की पलक कुमारी और वैशाली की साजिया परवीन हैं। चारों को 486 नंबर मिले हैं। इस बार 4 लाख से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जबकि पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन।


कुल 16 लाख 64 हजार 252 छात्रों ने दी परीक्षा 82.91% यानी 13 लाख 79 हजार 542 हुए पास 4 लाख 52 हजार 302 फर्स्ट डिवीजन से सफल सेकेंड डिवीजन से 5 लाख 24 हजार 965 छात्र पास थर्ड डिवीजन लाने वाले छात्र- 3 लाख 80 हजार 732 टॉप- 10 में 51 स्टूडेंट्स

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक 38 जिलों के 1,585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। दो पालियों में परीक्षा हुई थी।
 

इस साल टॉप-10 में रहे 51 बच्चों में 6 जमुई से सिमुलतला आवासीय स्कूल से हैं। इनमें सबसे पहला नाम थर्ड टॉपर रहे आदित्य कुमार का है। इसके बाद छठे नंबर पर विकी इस साल टॉप-10 में रहे 51 बच्चों में 6 जमुई से सिमुलतला आवासीय स्कूल से हैं। इनमें सबसे पहला नाम थर्ड टॉपर रहे आदित्य कुमार का है। इसके बाद छठे नंबर पर विकी कुमार, नवें नंबर पर मितल कुमार, अमन कुमार, दसवें नंबर पर विकी कुमार, सावन कुमार हैं। 2023 में टॉप टेन में 90 स्टूडेंट थे, जिनमें 10 सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे।

बता दें कि जमुई में पहाड़ की वादियों में बना यह स्कूल सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। इस स्कूल से सबसे बेहतर रिजल्ट साल 2016 में आया था, जब टॉप-10 के सभी 42 स्टूडेंट सिमुलतला के ही थे। इसके बाद साल 2018 में टॉप-10 के 23 में 16, 2019 में टॉप-10 के 18 में 16 शामिल थे।

इस बार की मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा थी। 8 लाख 58 हजार 785 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। वहीं छात्रों की संख्या 8 लाख 5 हजार 467 थी। जिनमें से 6,80,293 छात्र सफल रहे। वहीं सफल छात्राओं की संख्या 6,99549 रहीं।