67वीं BPSC पेपर लीक मामले में एक्शन शुरू, पटना में प्रिंसिपल और सेंटर मजिस्ट्रेट से पूछताछ जारी

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक एग्जाम के पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल कर रही है. इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गई है. वहीं जानकारी के अनुसार आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से पेपर लीक हुआ था. यहां के प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह और सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्द्धन गुप्ता को पटना बुला लिया गया. उनसे पूछताछ चल रही है.

आपको सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्द्धन गुप्ता वर्तमान में भोजपुर जिले में ही बड़हरा के BDO हैं. कुंवर सिंह कॉलेज में बतौर सेंटर मजिस्ट्रेट शांतिपूर्ण तरीके से BPSC की PT परीक्षा कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इनके ऊपर ही थी.

वैसे बता दें रविवार को प्रदेशभर में आयोजित 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा को रद्द कर दिया गया. सुबह परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही प्रश्न-पत्र वायरल होने लगा था. सोशल मीडिया पर जब प्रश्न-पत्र वायरल होने लगे तो परीक्षा के बाद इसका मिलान किया गया. जांच में यह बात सामने आयी कि वायरल प्रश्न-पत्र वही थे जो एग्जाम में पूछे गये. जिसके बाद परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया.