BPSC की 66वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, वैशाली के सुधीर कुमार बने टॉपर
 

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) की 66वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम  घोषित कर दिया. वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार पहले टॉपर बने हैं. वहीं नालंदा के अंकित कुमार को दूसरा स्थान और अररिया के ब्रजेश कुमार को तीसरा स्थान मिला है. सुधीर के टॉप करने के बाद परिवार में एक खुशी की लहर दौड़ उठी है. 

आपको बता दें कि सुधीर आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियर हैं. प्रथम प्रयास में ही उन्होंने यह बड़ी सफलता पाई है. सुधीर की प्रारंभिक शिक्षा महुआ के संत जोन्स स्कूल से हुई. अपने पहले ही प्रयास में सुधीर ने बीपीएससी परीक्षा ना सिर्फ पास किया बल्कि पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. शुरुआत के दिनों में सुधीर ने महुआ में ही एक कोचिंग खोला था, जहां उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का भी काम किया. फिलहाल सुधीर दिल्ली में है और यूपीएससी का पीटी निकालने के बाद मेंस की तैयारी कर रहे है.