पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के दौरान चली गोलियां
Updated: Nov 19, 2022, 15:29 IST
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव के दौरान अचानक गोलियां चलने लगी. इस गोलीबारी से पटना यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया. पटना कॉलेज के बाहर अशोक राजपथ पर अचानक से दोपहर 2 बजे के बाद गोली चलने की आवाज आई और देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जिस जगह पर गोली चली वहां आसपास में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र चुनाव को लेकर जमे हुए थे.
खबरों की माने तो पटना कॉलेज में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है. हालांकि, इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन, फायरिंग के कारण मौके पर भगदड़ मच गई है. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं. दरअसल, वोटिंग को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गए थे लेकिन, इसके बावजूद फायरिंग की घटना हुई है.