पटना के BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, नए पैटर्न का विरोध

 

पटना स्थित BPSC ऑफिस के बाहर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि पीटी परीक्षा पूर्व की तरह ही ली जाए। परीक्षा एक ही दिन, एक ही पाली में कराने और परसेंटाइल लागू नहीं करने की मांग को लेकर सैकड़ों स्टूडेंट्स ने BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

आपको बता दें कि BPSC के 67 वीं पीटी के लिए नया पैटर्न तैयार किया गया है। इसमें परसेंटाइल सिस्टम ऐड कर दिया गया है, जिसके कारण अब अभ्यर्थियों की नाराज़गी साफ़ तौर पर देखी जा रही है। इनका कहना है कि आयोग की तरफ से हमें आश्वासन भी नहीं दिया जा रहा है। अगर हमें आंदोलन भी करने की नौबत आएगी तो हम वह भी करेंगे।