पटना साहिब में एशिया के सबसे बड़े दरबार हॉल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन 
 

 

सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव महाराज का 554 वां प्रकाश पर्व आज कार्तिक पूर्णिमा पर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. आज इस मौके पर पटना साहिब में एशिया के सबसे बड़े दरबार हॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस हॉल में अब सारे धार्मिक अनुष्ठान कराए जाएंगे.

जानकारी के अनुसार इस हॉल में बेहद खूबसूरत ढंग से नक्काशी की गई है और इसकी हर एक चीज को बहुत आकर्षक बनाया गया है. वहीं, यह दरबार हॉल लाखों की लागत से तैयार किया गया है. इस दरबार हॉल का निर्माण गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था बर्मिंघम UK के बाबा मोहिंद्र सिंह के द्वारा करवाया गया है. इस हॉल का निर्माण 22400 स्क्वायर फीट में किया गया है. दरबार हॉल को तैयार होने में लगभग 3 साल का समय लगा.

यह पूरे एशिया में सबसे बड़ा बिना पिलर का दरबार हॉल है. यह प्रकाश पर्व के मौके पर बनकर तैयार हो चुका है. इस हाॅल में कोई पिलर नहीं है. इस कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हॉल में बेहद खूबसूरत ढंग से नक्काशी की गई है और इसकी हर एक चीज को बहुत आकर्षक बनाया गया है. वहीं, यह दरबार हॉल लाखों की लागत से तैयार किया गया है.