बिहार में आज से शुरू होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

 

बिहार में गुरुवार से भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत हो रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा का शुभारंभ मंदार पर्वत से करेंगे. जानकारी के अनुसार पटना आने के बाद  खड़गे यहां से बांका के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे जहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पदयात्रा में शामिल होंगे. यह पदयात्रा पहले दिन 7.4 किमी चलेगी जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलों से आये कांग्रेसजन जुटेंगे. 

आपको बता दें कि बिहार में आज की भारत जोड़ो यात्रा मंदार  से शुरू होकर बाराहाट ढाकामोड़ तक जाएगी। इसके इसके बाद कल यह यात्रा ढाकामोड़ से चलकर बांका होते हुए सर्वोदय नगर बांका तक 19 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसके बाद अगले दिन यह यात्रा सर्वोदय नगर से चलकर अमरपुर होते हुए संत पथिक स्कूल भागलपुर तक जाएगी फिर भागलपुर से चलकर वाया रतनगंज सलेमपुर होते हुए हबीबपुर तक यात्रा की जाएगी. इसके बाद अबे पुर चौक से चलकर गाड़ी पुर भागलपुर तक 22.8 किलोमीटर की यात्रा कांग्रेसी तय करेंगे. वहीदा दिसंबर को गाड़ी पुर से चलकर खगड़िया तक यह यात्रा की जाएगी.

बता दें साल 2024 लोकसभा और 2025 बिहार चुनाव के लिए पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच राजनीतिक पार्टियों की यात्रा गर्मी भर रही है. बिहार का सियासी पारा भी इन सब यात्राओं की वजह से हाई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की इस यात्रा से पार्टी को बिहार में कितनी मजबूती मिलती है ये आने वाला समय ही बताएगा.