बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामले, पिछले 24 घंटे में 460 नए मामले आए सामने

 

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में 460 नए मामले सामने आए हैं।  जिसमें राजधानी पटना में 202 मरीज मिले हैं. इतना ही नहीं इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है. गुरुवार को भी प्रदेश में 497 नए मामले सामने आए थे. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 हो गई है. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1360 है. पटना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर के 3.58% हो गया है. वहीं बिहार का पॉजिटिविटी रेट 0.43% है.

आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटों में 1,06,607 लोगों की कोरोना जांच हुई है. अब तक कुल 8,23,285 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.22 है. वैसे बिहार में पटना के बाद सबसे अधिक एक्टिव मरीज भागलपुर में 211, गया में 109, मुजफ्फरपुर में 102 और खगड़िया में 100 हैं. प्रदेश का रिकवरी प्रतिशत 98.22 फीसदी हो गया है.