बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, मधेपुरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 12 लाख रुपये की लूट
 

 

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद  होते जा रहे है. अपराधी दिन दहाड़े बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. वहीं ताजा मामला मधेपुरा से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने स्टेट बैंक के समीप एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के पास से 16 लाख रुपये से अधिक की राशि लूटकर फरार हो गये. 

आपको बता दें कि ये घटना शहर के स्टेट बैंक के पास की है जहां एक युवक से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित सहरसा जिला के बनगांव के निवासी अरविंद कांत मिश्र के पुत्र चंदन मिश्र हैं. जो रेडिएंट कम्पनी में कर्मी के रूप में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि वो सोमवार को वो अलग-अलग कंपनी से जमा रुपये लेकर स्टेट बैंक जा रहे थे. इस दौरान उनसे लूट की घटना को अंजाम दिया गया. 

इस घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.