बीपीएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक को किया गया सस्पेंड 

 

67वीं बीपीएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक के खिलाफ बिहार सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. रंजीत कुमार रजक को सस्पेंड कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बारे में मंगलवार को राज्य के गृह विभाग की तरफ से एक आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें आर्थिक अपराध इकाई  को बीपीएससी पेपर लीक मामले में डीएसपी रंजीत रजक के खिलाफ कई अहम सबूत मिले थे जिसके बाद बीते 13 जुलाई को ईओयू की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

 

जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने बीते 13 जुलाई को डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार किया था. रंजीत रजक बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-14 में तैनात थे. जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई  की टीम ने रंजीत रजक को हिरासत में लेने के बाद लंबी पूछताछ की थी. इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई को डीएसपी के खिलाफ कई सबूत हाथ लगे. जिसके बाद डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार कर लिया गया था.