युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी 
 

 

बिहार की बेहद लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपना आइकॉन बनाया है. इस संबंध में आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी. मैथिलि ठाकुर  बिहार में विभिन्न जन जागरूकता अभियानों के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पहले भी रह चुकी हैं. इस बार निर्वाचन आयोग ने उन्हें बिहार के लिए अहम जिम्मेदारी है. राज्य में विभिन्न चुनावों के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मैथिलि ठाकुर जागरूकता फैलाएंगी. 

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने बिहार के उद्योग विभाग ने मैथिली ठाकुर को बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के परिसर में आयोजित सादे समारोह में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने संबंधी पत्र सौंपा.