बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

 

देश में कोरोना के मामलें एक बार फिर बढ़ने लगे है. वहीं अब कोरोना की संभावित चौथी लहर के बीच बिहार में अब तक 35 मरीज कोरोना संक्रमित हो गए है. इतना ही नहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है. वैसे जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ये सम्भावित चौथी लहर की पहली मौत है. 

आपको बता दें कि पटना के एक निजी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना मरीज अर्जुन प्रसाद पटना के एक निजी अस्पताल में बीते 5 दिनों से भर्ती थे और उन्हें चेस्ट इनफेक्शन था. इतना ही नहीं अर्जुन प्रसाद की तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजन उन्हें पटना से दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चौथी लहर की आहट के बीच इस मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है. वहीं बिहार सरकार ने अधिक से अधिक जांच के निर्देश भी दिए है.

Read more at: https://newshaat.com/bollywood/Jacqueline-Fernandez-troubles-are-not-decreasing-ED-seize/cid7289821.htm