बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, विभाग ने जारी की खास चेतावनी 

 

बिहार में मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. प्रदेश में धीरे धीरे मानसून का असर देखने को मिल रहा है. वहीं आज मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. तेज हवा के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है.

आपको बता दें कि उत्तर बिहार के कुल 19 जिले हैं जहां हल्की बारिश होने की संभावना है. इन 19 जिलों में आठ ऐसे हैं जहां भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. इसके साथ तेज हवा और बिजली चमकने के साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है. वैसे मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने लोगों को सलाह दी है कि घर में ही रहे हैं. तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें. बिजली के खंभे से भी दूर रहने की सलाह दी गयी है.