पदभार संभालते ही बोले IRS अधिकारी डॉ यशोवर्धन पाठक, टैक्स संग्रह में बिहार बनेगा उत्कृष्ट
केंद्रीय जीएसटी में आयुक्त का पदभार बीते शुक्रवार को 2002 बैच के आईआरएस अधिकारी डॉ यशोवर्धन पाठक ने संभाला. उन्होंने पदभार ग्रहण करने की साथ ही विभागीय कार्यों की जानकारी ली और मौजूदा टैक्स संग्रह के स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि, टैक्स संग्राम में भी बिहार उत्कृष्ट राज्य बनेगा. वैसे डॉक्टर यशोवर्धन पाठक की बात करें तो इससे पहले वे नोएडा में जीएसटी अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे. इतना ही नही वो पूर्व 2018 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारत सरकार के लिए भी सेवा दे चुके हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें डॉक्टर पाठक मूल रूप से बक्सर जिला के नियाज़ीपुर गांव के रहने वाले है. लेकिन उनका पूरा परिवार झारखंड के धनबाद में रहता है।आईआरएस अधिकारी बनने से पहले उन्होंने 1 वर्ष तक मणिपुर कैडर में बतौर आईपीएस अधिकारी अपनी सेवा दी हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा धनबाद में ही हुई है लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई के लोकनायक तिलक मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री ली. वहीं डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा दो बार पास की. वैसे पाठक ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि, बिना व्यपारी वर्ग को परेशान किए टैक्स संग्रह बढ़ाना और इसमें हो रही सभी तरह की गड़बड़ी रोकना है. उनका प्रयास बिहार की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर और एक सक्षम राज्य के तौर पर प्रस्तुत करना है.