जेडीयू को मिला मणिपुर में राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा 

 

जेडीयू के लिए आज का दिन काफी खास है. जेडीयू को मणिपुर में राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को देखते हुए जदयू को यह दर्जा निर्वाचन आयोग ने प्रदान किया है.

आपको बता दें कि मणिपुर से पहले जेडीयू को बिहार के अलावा अरुणाचल में भी राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिला हुआ है. इस तरह जदयू को पूरे देश में 3 राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा अब मिल गया है. जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने इलेक्‍शन सिंबल्‍स (रिजर्वेशन एंड एलाटमेंट) आदेश 1968 के प्रावधानों के तहत ये दर्जा दिया है. अगर जेडीयू को चार राज्‍यों में ये दर्जा मिल जाता है तो इसे राष्‍ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा.