जदयू की बैठक खत्म, संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
 

 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने शनिवार को पार्टी के विधायकों के संग बैठक की. पटना में हुई  इस बैठक में जदयू के सभी विधायक शामिल हुए . इसमें संगठन को मजबूत करने पर रणनीति बनाई गई. 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए JDU ने संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की. 

वैसे बता दें इस बैठक से पहले ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये कोई बैठक नहीं है. संगठन के विस्तार के लिए विधायकों की सहमति जरुरी होती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष कोई शहंशाह नहीं होता है. पार्टी का संरक्षक होता है और पार्टी चलती है सभी विंग के सहयोग से. इसलिए पार्टी के विस्तार के लिए बैठक किया जा रहा है.

जदयू की अचानक हुई इस बैठक को लेकर कई प्रकार की राजनीतिक कयास लगाई जा रही थी. कहा जा रहा था कि राज्य में एनडीए घटक दलों के बीच लगातार हो रही कटाक्षपूर्ण बयानबाजी से जुड़े मुद्दों पर वार्ता के लिए जदयू के सभी विधायकों को ललन सिंह ने बुलाया है. मगर इस बात को ललन सिंह ने  ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने साफ कहा कि यह मुलाकात सिर्फ जदयू के संगठन विस्तार को लेकर है.