नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर RJD में 'फूट'! फिर दिखा जगदानंद सिंह बनाम तेजप्रताप यादव 

 

राजद की इफ्तार पार्टी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शरीक क्या हुए सियासी सरगर्मी तेज हो गई. इसे हवा खुद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दी है. उन्होंने दावा किया- 'सीक्रेट बात हुई है, खेल होगा, सरकार बनाएंगे.' तेज प्रताप के दावे से बिहार की सियासत गरमा गई है. लेकिन इस बात को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ख़ारिज कर दिया है. 

आपको बता दे कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के बाद दावा किया 'सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है.  हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं. ' 

वहीं अभी राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस बात को ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है. राजद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कोई भी पद खाली नहीं हैं. इतना ही नहीं जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दंगाइयों के साथ है. 

वैसे जगदानंद सिंह के इस बयान के बाद तेजप्रताप यादव ने एक चैनल से बात किया. उन्होंने चैनेल से बात करते हुए एक बार फिर जगदानंद सिंह को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जी हां जब मीडिया ने तेजप्रताप यादव से ये कहा कि, जगदानंद सिंह ने आपकी बातों को ख़ारिज कर दिया है. फिर क्या इस बात पर तेजप्रताप यादव गुस्सा गए और कहा कि, कल लालू यादव को जमानत मिल गई इससे  जगदानंद सिंह काफी दुखी है. इसलिए वो ऐसा बयान दे रहे है.