मंत्री जमा खान ने आपदा पीड़ित को दिया 4 लाख रूपए 

 

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान बुधवार को अपने विधान सभा चैनपुर पहुंचे थे. उन्होंने वहां आकाशीय बिजली से मृत चैनपुर प्रखण्ड के ग्राम-मुड़ी के कृपा सिंह की पत्नी बिन्दा देवी को 4 लाख रूपए की राशि देते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिवार को धैर्य बनाए रखने की अपील भी की. 

जमा खान ने कहा कि भगवान रूपी जनता ने चैनपुर के जनसेवक के रूप में मुझे काम करने का मौका दिया है. चैनपुर की  कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली-पानी तथा खेल-मैदान के लिए मैं दिन-रात प्रयासरत रहता हूँ. चैनपुर का विकास एवं भगवान रूपी जनता को सभी मूलभूत सविधा दिलाना मेरा कर्तव्य बनता है. जानकारी के अनुसार जमा खान के साथ में उनके प्रतिनिधि मुन्ना गिरि, हीरा यादव, अर्जुन राम, सुकर कुशवाहा, मोती राम, सतेन्द्र सिंह, गुड्डु सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लियाक़त अंसारी सहित कई कार्यकत्ता मौजूद थे.