PFI मामले में मनोनीत मो. इकराम के साथ आरजेडी मंत्री की फोटो वायरल 

 

पटना के फुलवारीशरीफ मामले को लेकर बीते दिन NIA की टीम ने मुज़फ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में स्थित  कोचिंग संचालक मो. इकराम  के घर पर छापेमारी की थी. वहीं अब कोचिंग संचालक मो. इकराम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है. यह फोटो किसी मंच का बताया जा रहा है. इस तस्वीर में उसके साथ दो और लोग नजर आ रहे है. इनमें एक आरजेडी विधायक सह मंत्री इसराइल मंसूरी हैं. 

आपको बता दें कि गुरुवार को NIA ने इकराम की कोचिंग पर धावा बोला था। वहां से लैपटॉप समेत कुछ कागजात जब्त कर टीम अपने साथ ले गई थी। गुरुवार को NIA की टीम कई जिलों और राज्यों में छापेमारी कर रही थी। मुजफ्फरपुर में कुल दो जगहों पर रेड हुई थी। सकरा के खालीकनगर गौरीहार और माड़ीपुर में।

 वैसे इस मामले पर इसराइल मंसूरी ने कहा कि,  वो कौन है, हम तो नहीं जानते हैं। बहुत लोग आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं। जब से हम मंत्री बनकर आए हैं, तब से फोटो खिंचवाने वालों की लाइन लगी हुई है। कुछ तो कहते हैं कि थोड़ा कंधा पर भी हाथ रख दीजिए। अब इतनी भीड़ में किसको-किसको पहचानेंगे।