बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू 

 

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर 20 जून को मतदान होना है. वहीं आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन की प्रक्रिया आज से  शुरू होकर  9 जून तक चलेगी. वैसे बता दें राजद ने  विधान परिषद चुनाव को लेकर तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

आपको बता दें कि विधान परिषद के सातों सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इनमें भाजपा के अर्जुन सहनी, जदयू के मो कमर आलम, जदयू के गुलाम रसूल, जदयू की रोजिना नाजिश, जदयू के रण विजय कुमार सिंह, जदयू के सीपी सिन्हा उर्फ चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा और वाईपी के मुकेश सहनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

बता दें बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए दो जून यानि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. इतना ही नहीं ये नामंकन की प्रक्रिया 9 जून तक चलेगी. वहीं 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जून तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. 20 जून को मतदान होगा और 20 जून को ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.