बिहार में चलती ट्रैन से गायब हो गया एक करोड़ का सोना, मचा हड़कंप 

 

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां अपराधी चलती ट्रेन से एक करोड़ के सोने के जेवरात (दो किलो सोना) और दो लाख रुपये कैश लेकर गायब हो गए. इस घटना के सामने आने के बाद मानो हड़कंप सा मच गया हो. ये घटना कामाख्या एक्सप्रेस में आरा से पटना के बीच में हुई. जिसके बाद व्यवसायी मनोज कुमार जैन ने पटना जंक्शन स्थित रेल थाने में केस दर्ज करवाया है. 

दरअसल राजस्थान के व्यवसायी मनोज कुमार जैन अपने साथ एक करोड़ के सोने के जेवरात (दो किलो सोना) और दो लाख रुपये कैश लेकर कामाख्या एक्सप्रेस में सवार हो गए. लेकिन उन्हें क्या पता था चोर उनका इंतजार कर रहे है. कामाख्या एक्सप्रेस अपनी पूरी रफ्तार से आरा-पटना के बीच दौड़ रही थी. व्यवसायी सोने के बैग को अपने सिर के नीचे रखकर सो रहा था. अचानक उसका सोना और दो लाख रुपया कैश गायब हो गया. घटना के बाद व्यापारी सकते में आ गया. उसने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.