बिहार विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित

 

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. पहले सदन के बाहर और फिर वेल में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. सदन की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. 

बता दें सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सदस्यों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. वेल में पहुंचकर बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों ने आचार समिति और विशेष समिति की रिपोर्ट सदन में रखने की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास ना करे. थोड़ी देर तक सदन में हंगामा होता रहा, उसके बाद बीजेपी सदस्य अपने स्थान पर बैठ गए और कार्यवाही शुरू हुई है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित  कर दी गई है.