राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनाथ सिंह ने CM नीतीश से की बात 

 


राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान किया जा चुका है इसी के साथ नए राष्ट्रपति को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई है. वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के CM नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. बातचीत के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. बताया ये जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर NDA दलों के साथ बातचीत कर उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन गई है.

आपको बता दें कि  राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष व ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से बात की है.