इंडिगो के विमान में बम होने की खबर निकली अफवाह, आरोपी गिरफ्तार 

 

पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान में बम की खबर से गुरुवार को अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि इंडिगो की 6E- 2126 फ्लाइट में एक शख्स बैग में बम रखकर दिल्ली जा रहा है. पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की ये फ्लाइट रात 8.45 बजे उड़ान भरने वाली थी. इस खबर के बाद अफरा तफरी मच गई. इसके बाद एयरपोर्ट ऑथरिटी, पटना पुलिस , बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कॉवड की टीम हरकत में आई और सभी यात्रियों को प्लेन से उतारकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया.

वहीं  जानकारी के अनुसार बम मिलने की सूचना के बाद बम स्क्वाड दस्ते ने बम खोजने का अभियान शुरू किया और 2 घंटे से ज्यादा जांच चली, हालांकि तलाशी अभियान में कहीं भी बम नहीं मिला. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली. खबरों की माने तो फ्लाइट में बम होने की खबर एक अफवाह  थी. ये अफवाह फ्लाइट में सवार एक यात्री ने फैलाई थी. फिलहाल, ये विमान आज सुबह 9.25 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरा है. कल इस विमान की उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. वैसे बता दें ये अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.  शुरूआती पूछताछ में आरोपी मानसिक तौर पर बीमार लग रहा है. मामले की जांच जारी है.