स्‍वतंत्रता दिवस के दिन खुले रहेंगे स्‍कूल, नितिन नवीन ने किया फैसला 

 

देश इन दिनों 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के उत्‍सव को अपने-अपने तरीके से मनाने की तैयारियों में जुटा है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार स्‍वतंत्रता दिवस के लिए अपने स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है. वहीं इस बीच स्‍कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी स्‍कूल खुले रहेंगे. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने निजी स्‍कूलों के प्रतिनिधियों के संग बैठक की जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. 

जानकारी के अनुसार पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों संग महत्वपूर्ण बैठक की.  जिसमें कहा गया कि 15 अगस्त के दिन सभी स्कूल खुले रहेंगे। वैसे आमतौर पर स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर स्‍कूल खुलते हैं, लेकिन झंडोत्तोलन के बाद छात्र और शिक्षक चले जाते थे. इस बार स्‍वाधीनता दिवस के मौके पर स्‍कूलों को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया गया है. वैसे बता दें स्‍वतंत्रता दिवस के दिन स्‍कूलों में विभिन्‍न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रहेगी.  इतना ही नहीं  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.