लालू यादव को देखते ही भावुक हो रो पड़े उनके समर्थक, कहा- हमलोगों का ख्याल रखिए, हमारा कोई नहीं है 

 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेश होने के लिए झारखंड के पलामू आए हुए है. उनकी 8 जून को पलामू कोर्ट में पेशी होगी. सोमवार को लालू यादव पलामू पहुंचने के बाद सर्किट हाउस गए. वहीं लालू यादव को देख उनके समर्थक काफी खुश हुए. वहीं उस बीच एक ऐसा समर्थक भी था जो लालू यादव को देखते ही रो पड़ा. 

 

आपको बता दें कि रोते हुए लालू यादव के उस समर्थक ने कहा, लालू सर, हमलोगों को देखने वाला कोई नहीं. हमलोगों पर ख्याल रखिए। यह सुन लालू भी अचरज में पड़ गए। उन्होंने समर्थक को चुप कराते हुए कहा कि हम हैं न. आप लोग अपना काम कीजिए. झारखंड में पार्टी को मजबूत कीजिए. लालू के आश्वासन के बाद समर्थक का रोना बंद हुआ. 

बता दें लालू यादव के पलामू पहुंचते ही उनके कार्यकर्त्ता और पार्टी के पदाधिकारियों में जोश आ गया है. बता दें जब लालू 6 जून की शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से मेदिनीनगर एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था. पलामू ,गढ़वा, लातेहार और चतरा जिलों के कार्यकर्ता एयरपोर्ट से ही अपने नेता लालू के दर्शन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे.