विवादित बयान देने को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को शो कॉज नोटिस जारी

 

पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से दो संदिग्‍ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. पुलिस ने दोनों को नया टोला से दबोचा है. इन दोनों का आतंकवादी संगठन सिमी से कनेक्शल मिला है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रूप में हुई है. वहीं  इस मामले को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने उनकी ट्रेनिंग को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ दिया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान को लेकर  बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसलिए उन्हें जल्द बर्खास्त किया जाना चाहिए. वहीं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान पर पुलिस मुख्यालय ने सफाई देते हुए कहा है कि पटना एसएसपी का बयान गैरजरूरी था। साथ ही 48 घंटों में जवाब देने को कहा है.

 

आपको बता दें कि बिहार के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना एसएसपी द्वारा दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, एसएसपी का बयान गैरजरूरी था. उस बयान की जांच की जायेगी. इतना ही नहीं एडीजी मुख्यालय ने कहा कि पटना एसएसपी से इस संबंध में जवाब मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना एसएसपी अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करें.