बिहार के स्कूलों में 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी हुई घोषित

 
News haat

बिहार के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 23 मई से 14 जून तक घोषित की गई है. चूंकि 22 मई को रविवार की छुट्टी रहेगी, इसलिए बच्‍चों को 21 मई तक ही स्कूल जाना है. वैसे बिहार में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रहा हैं. इसको देखते हुए भी बच्चों के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल का समय घटा दिया था.

Summer school holidays date | Summer School Holidays Date: गर्मियों की  छुट्टियां निर्धारित, जानें कब से कब तक रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां |  Patrika News

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 23 मई से 14 जून तक कुल 23 दिनों की गर्मी की छुट्टी रहेगी. इस दौरान शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को छुट्टी होगी कि नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों को मॉर्निंग में चलाने का आदेश दिया था लेकिन बढ़ती हुई गर्मी और ताप के कारण स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है. वैसे इस संबंध में पटना के शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी 14 जून तक रहेगी. 15 जून से स्कूल फिर नियमित चलेंगे.