ठंड का सितम जारी, बिहार में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड

 

बिहार में ठंड का सितम लगातार जारी है. यहां पिछले पांच दिनों से सूरज नहीं निकला है. वहीं जानकारी के अनुसार बिहार में ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार में ठंडी हवा और आसमान पर कोहरा होने से गलन वाली ठंड का एहसास हो रहा है. 17 जिलों में कोल्ड डे के हालात हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति 10 जनवरी तक रहने की संभावना है. 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच दूरियां कम हो गई हैं. ठंडी हवा और आसमान पर कोहरा होने से गलन वाली ठंड का एहसास हो रहा है। इसके कारण 17 जिलों में कोल्ड डे के हालात उत्पन्न हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में उच्च हवा का दबाव है. आने वाले 5 दिनों में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की गिरावट होगी.