पटना के नया टोला से दो संदिग्‍ध आतंकी गिरफ्तार 

 

पटना पुलिस ने बुधवार को फुलवारी शरीफ से दो संदिग्‍ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. पुलिस ने दोनों को नया टोला से दबोचा है. जानकारी के लिए बता दें इन दोनों का आतंकवादी संगठन सिमी से कनेक्शल मिला है. पुलिस के अनुसार दोनों फुलवारीशरीफ के नया टोला स्थित अहमद पैलेस नाम के मकान में रहते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रूप में हुई है. मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है. दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.


वहीं इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि उन्‍हें फुलवारी शरीफ के नया टोला स्‍थ‍ित अहमद पैलेस में संदिग्‍ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद वहां से झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्‍त सब इंस्‍पेक्‍टर मोहम्‍मद जलालउद्दीन और सीआईएमआई के पूर्व सदस्‍य अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों मिलकर यहां एक संगठन चला रहे थे. इस संगठन के माध्‍यम से ये दोनों शारीरिक शिक्षा और मार्शल आर्ट के नाम पर युवाओं को गुमराह करते थे. इसके लिए उनलोगाें ने किराए पर मकान ले रखा था. ये लोग धार्मिक उन्‍माद फैलाने के लिए भी छात्रों का ब्रेनवाश करते थे. फ़िलहाल पुलिस अब इन लोगों के विदेशों से जुड़े कनेक्‍शन की जांच कर रही है.