केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और CM नीतीश ने किया महात्‍मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन
 

 

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद दिखे. वैसे 24 साल बाद आज एक बार फिर इस पुल के दोनों लेन पर एक साथ आवागमन शुरू हो जाएगा. वैसे दूसरी लेन के खुल जाने से अब पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली-बदली नजर आएगी. शहर के प्रवेश द्वार और अंदर दोनों जगह यातायात सुगम होगा.

आपको बता दें कि 15 जून 2017 से पूर्वी लेन के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. तब इसकी अनुमानित लागत 1382.40 करोड़ थी. लेकिन, बाद में यह बढ़कर लगभग 2100 करोड़ हो गया है. इसके निर्माण में 66360 मिट्रिक टन स्टील, 25 लाख नट वोल्ट के अलावा 460 एलईडी लाइट भी लगाया गयी है. सेतु पर दो मीटर का फुटपाथ बनाया गया है; जिसपर साइकिल और पैदल लोग आवाजाही कर सकते हैं.  इसके अलावा पहली बार इस सेतु में यूटिलिटी कॉरिडोर भी बनाया गया है. सेतु के पूर्वी लेन की लंबाई 5 किलोमीटर 575 मीटर है.