किशनगंज से पूर्णिया जा रही चलती बस में लगी भीषण आग, लगभग 20 यात्री थे सवार

 

 चलती बस में शोला भड़का और देखते ही देखते यात्री बस में भीषण आग लग गई. खगड़ा ओवरब्रिज पर बस धू-ध कर जलने लगी. यह यात्री बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी. हालांकि बस में सवार यात्रियों और ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

 जानकारी के अनुसार खगड़ा ओवरब्रिज पर सोमवार को सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही बस में अचानक आग लग गई. यात्री जैसे ही बस से बाहर निकले बस में आग और भड़कने लगी. बस धू-धू कर जलने लगी.

सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे. समीर ट्रेवल्स बस किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी से पूर्णिया जाती है. बस करीब 1 बजकर 10 मिनट पर सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पहुंची. बस वातानुकूलित थी. इसके बाद बस किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली.

 बस में करीब 20 यात्री सवार थे. बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची, चालक के पास वाली सीट में गेयर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद बस में आगे की सीट पर बैठे यात्रियों का ध्यान उस ओर गया. यात्री अपना सारा सामान छोड़ छाड़ कर बस से नीचे उतरने लगे. बताया जाता है कि करीब 1 बजकर 20 मिनट में बस में आग लग गई.

धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. धू धू कर जल रही बस के पास खड़े लोगों को पुलिस के द्वारा पीछे किया गया.

बस के चालक वाली सीट के पास अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद हम सभी अपना सामान छोड़कर बस से बाहर निकल गए. बस से उतरने ही उसमें भीषण आग लग गई