भागलपुर में अपना कटा हुआ हाथ दूसरे हाथ में लेकर घूमता रहा एक युवक, वीडियो हुआ वायरल

 

बिहार के भागलपुर से एक युवक का बहुत तेजी से वीडियो वायरल हो रहा हैं. युवक अपना बायां कटा हाथ, दाएं हाथ में लेकर बाजार में घूमता रहा. युवक के चेहरे पर न डर था, न दर्द के भाव, वो मुस्कुरा रहा था. जिसने भी उसे देखा वो हैरान रह गया. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कैथा ग्राम निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है.

रविवार की दोपहर सुमन कुमार अपने गांव से किसी के अंतिम संस्कार में सुल्तानगंज के लिए जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे वाहन से उतार दिया था. इसके बाद वह किसी अन्य साधन से सुल्तानगंज आ गया था, जहां किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसका बायां हाथ कट गया. इसके बाद वह अपने कटे हाथ को दूसरे हाथ में लेकर रविवार की देर शाम सुल्तानगंज बाजार में घूमता नजर आया.

वैसे युवक के सड़क से गुजरते समय किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस घंटना की पुलिस को भी जानकारी मिली जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने युवक को पकड़कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी.