बिहार बोर्ड का बड़ा एक्शन, अब 2 साल तक इंटर की परीक्षा नहीं दे पाएंगे ये छात्र

 

बिहार में इंटर परीक्षा चल रही है. इस दौरान कई परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों को लेट से पहुंचने के कारण एंट्री नहीं दी जा रही. ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर की चहारदीवारी फांदने की कोशिश करते दिखे है. कई परीक्षा सेंटर से इस तरह की तस्वीरें सामने आई है. जिसको लेकर बिहार बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है, परीक्षा सेंटर की चहारदीवारी फांदने की कोशिश करने वाले परीक्षार्थियों को अब दो साल तक परीक्षा देने से वंचित रखा जाएगा. आगे भी जो ऐसा करेगा उसपर भी यही कार्रवाई होगी.  वहीं देर से सेंटर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को कोई परीक्षा सेंटर ने एंट्री नहीं देने का भी सख्त निर्देश दिया गया है.

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने यह निर्देश दिया है कि यदि किसी केंद्राधीक्षक द्वारा देर से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो उन्हें निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी /बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सभी विद्यार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को लेकर निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को लेकर सूचित किया है.