समृद्धि यात्रा से पहले नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, नए साल की पहली मीटिंग में अहम फैसलों पर नजर

 

Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नए साल की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। मंगलवार को होने वाली इस अहम बैठक को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलकों में खास उत्सुकता देखी जा रही है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री 16 जनवरी से ‘समृद्धि यात्रा’ पर निकलने वाले हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में यात्रा से पहले कई महत्वपूर्ण नीतिगत और विकास से जुड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मंत्रिपरिषद की बैठक आज 13 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे पटना स्थित मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री और राज्य सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे।

नए साल की पहली बैठक, एजेंडे पर टिकी निगाहें

गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश कैबिनेट की बैठक 16 दिसंबर को हुई थी। उस बैठक में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सात निश्चय-3’ को मंजूरी दी गई थी, जिसे नीतीश सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल की प्राथमिक योजनाओं के रूप में लागू कर रही है। ऐसे में आज की बैठक में भी विकास योजनाओं, प्रशासनिक फैसलों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अहम निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

समृद्धि यात्रा से पहले रणनीतिक तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से चार चरणों में ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यात्रा के पहले चरण में वे पश्चिमी चंपारण से दौरे की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सिवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली जिले का दौरा करेंगे। यह यात्रा 26 फरवरी 2026 तक चलेगी।

ऐसे में माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री यात्रा से पहले विकास कार्यों, घोषणाओं और योजनाओं को लेकर दिशा तय कर सकते हैं। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि नीतीश कैबिनेट आज किन बड़े फैसलों के साथ नए साल की शुरुआत करती है।